Sunday, April 11, 2010

टाईटैनिक.....



पिछली एक सदी से
मेरे जज़्बात टाईटैनिक की मानिन्द
उम्मीद के सूखे बर्फ की चट्टान
से टकराते रहे हैं
सारे सपने एक एक कर
दम तोड़ते जा रहे हैं
कोई डूब गया तो कोई ठिठुर गया,
किसी ने छलांग लगा दी,
तो कोई सहम कर घुट गया
पर एक थकी सी कल्पना
अभी तक जिन्दा है
हाथों में टिमटिमाता ख़्वाब लिए
जो किसी भी पल महकने को तैयार है

गीत सुनिए....दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके...


22 comments:

  1. कोई डूब गया तो कोई ठिठुर गया,
    किसी ने छलांग लगा दी,
    तो कोई सहम कर घुट गया
    जज्बातो का हश्र अक्सर ऐसा ही होता है. कुछ जज्बात पर किनारा पा ही लेंगे.
    सुन्दर -- बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. टैटानिक होता है कि टाइटेनिक?

    हल्के पक्ष से कहें तो अब टाइटेनिक के हीरो हिरोइन मिलें तो गाएँगे,"सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार था..."
    ----------------------

    लेकिन फिल्म का गुलज़ार का गीत कुछ ऐसा सा है:
    मैं एक सदी से बैठी हूँ
    इस राह से कोई ग़ुजरा नहीं
    कुछ चाँद के रथ तो गुजरे थे
    पर चाँद से कोई उतरा नहीं ..

    जज़्बात, 'उम्मीद की सूखी बर्फ
    ', 'टकराना'
    सपनों का दम तोड़ना, डूबना, ठिठुरना, छलांग लगाना, थकी सी कल्पना, 'टिमटिमाता' ख्वाब किसी भी पल 'महकने' को तैयार ! - आप ने आज उलझा दिया - सॉलिड।

    ReplyDelete
  3. ख्वाब पलते रहने चाहियें जी, ख्वाब भविष्य की नींव हैं।
    सुंदर रचना लिखने पर आपका आभा

    ReplyDelete
  4. जनसत्ता में प्रकाशन की बधाई

    ReplyDelete
  5. कोई डूब गया ...कोई ठिठुर गया ..
    मगर एक थकी सी कल्पना अभी तक जिन्दा है ...
    उम्मीद का यह दिया जलाये रखे ...जलता रहे ...
    डूबती हैं किश्तियाँ तो छिछले गागर में भी ...
    नहीं डूबती तो सागर में भी नहीं ...
    सागर से लौ लगाये रहे तो डूब कर भी डूबने का एशास नहीं होता ...अपनी लहरों के साथ किनारे तक पहुंचा देता है ...
    हाथो में टिमटिमाता ख्वाब महकता रहे हर पल ...
    शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  6. वाह क्या सुन्दर आशा का भाव है!बधाई.

    ReplyDelete
  7. दिल का दिया जला के गया,
    ये कौन मेरी तन्हाई में....

    आज पता चला आपको चट्टान जैसे इरादों की प्रेरणा कहां से मिलती रही है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. वर्मा जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया...!!

    ReplyDelete
  9. अपने जज़्बात को Titanic से तुलना करके और सपनो को मरते लोगो से, बहुत सुन्दर कविता लिखी आपने !

    ReplyDelete
  10. ye khwab hi to hai jo insan ko milo ka safar tay kara dete hai...inhi khabo ka sahare liye rakhiye..

    gana acchha laga...agar isme awaz santosh ji ki he to vo thodi dabi dabi si lagi..

    ReplyDelete
  11. जज्बातों को टाइटैनिक का बिम्ब देना और ख़्वाबों को जिन्दा रखना ....गज़ब की सोच है....खूबसूरती से उकेरे हैं जज़्बात,.....बधाई

    ReplyDelete
  12. जज्बातों को टाइटैनिक का बिम्ब देना और ख़्वाबों को जिन्दा रखना ....गज़ब की सोच है....खूबसूरती से उकेरे हैं जज़्बात,.....बधाई

    ReplyDelete
  13. कविता में भी डूब गए ,,,निकलने की कोशिश की मगर गीत ने फ़िर डुबो दिया ..अब तो डूबे रहने का ही मन है
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  14. हम भी बधाई दे रहे हैं जनसत्ता की। टाइटेनिक का क्या करें अब तो डूब गया। अलबत्ता आपकी आवाज में गाना सुनना अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  15. कुछ तकनीकी कारणों से आपका गाना नहीं सुन पा रहा हूँ । शीघ्र ही सुन पाउँगा । एक छोटी सी आशा की किरण ही हमें मंजिलों तक पहुँचा देती है ।

    जनसत्ता में छपा सांस्कृतिक सरोकार से संबंधित आपका लेख पढ़ा , अच्छा लगा । पाबला जी हमें ऐसी जानकारियाँ देकर बहुत बड़ा काम कर रहें हैं ।

    आप यूँ ही प्रिंट मीडिया में महकती रहें ...

    ReplyDelete
  16. पर एक थकी सी कल्पना
    अभी तक जिन्दा है
    हाथों में टिमटिमाता ख़्वाब लिए
    जो किसी भी पल महकने को तैयार है


    -बहुत जबरदस्त....

    और गीत तो आप जानती ही हैं कि हमारा प्रिय गीत है. इसी पर नचाये गये थे. :)


    जनसत्ता की कटिंग बाजू पट्टिका पर देखकर प्रसन्नता हुई..बधाई.

    ReplyDelete
  17. अनूप जी,
    बहुत बहुत धन्यवाद कहते हैं आपको ...

    ReplyDelete
  18. भारती जी,
    आपका ह्रदय से आभार..

    ReplyDelete
  19. उड़न तस्तरी जी,
    का कहें...धन्यवाद कहेंगे तो लगता है.आपको दूर कर रहे हैं....
    लेकिन कह देते हैं...
    हाँ नहीं तो...!!

    ReplyDelete
  20. are wah di jansatta me chhane ke liye badhaai.. kavita bahut achchhi ban padee hai aur geet ke to kahne hi kya.. :)

    ReplyDelete
  21. पर एक थकी सी कल्पना
    अभी तक जिन्दा है
    हाथों में टिमटिमाता ख़्वाब लिए
    जो किसी भी पल महकने को तैयार है

    sabke liye sach

    -Shruti

    ReplyDelete